वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया नगर निगम के वाहन चालकों ने मंगलवार की सुबह निगम स्टोर के सामने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। यहां बीच सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया। जिसके कारण स्टेशन रोड पर यातायात बाधित पड़ गया। कई स्कूली वाहन इधर से नहीं जा सके। वही आम लोगों को भी परेशानी हुई। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे चालकों का आरोप है कि सोमवार को डेल्हा क्षेत्र में नाले की सफाई कराई जा रही थी। जिस मशीन से नाले की सफाई की कराई जा रही थी वह सड़क पर लगी हुई थी। जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा था। चालकों ने आरोप लगाया है कि इसी क्रम में चालक सुमित कुमार की पिटाई कर दी गई। जिसका विरोध चालक कर रहे हैं। इनकी मांग है कि जबतक वरीय पदाधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप कर मसले का कोई हल नहीं नहीं निकाल लेंगे उनका विरोध जारी रहेगा। इधर चालकों के इस विरोध के कारण कई क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य प्रभावित हुआ।