मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार

On: Wednesday, December 10, 2025 3:01 PM

गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं बिहार मानवाधिकार आयोग के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को गया केन्द्रीय कारा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर 12:30 से अपराह्न 2:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बंदियों के बीच मानवाधिकार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। इसके साथ ही गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिन को यादगार बनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री अरविंद कुमार दास और पुलिस उपाधीक्षक (कु) श्री विपिन कुमार उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने कारा अधीक्षक श्री अरुण कुमार पासवान के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधिक जागरूकता पर जोर

मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार दास ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को संविधान द्वारा प्रदान किए गए अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने गरीब और असहाय बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की सुविधा की जानकारी दी और बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार इसके लिए सदैव तत्पर है।

कारा प्रशासन ने दिया सहयोग और भरोसा

कारा अधीक्षक श्री अरुण कुमार पासवान ने कहा कि कारा प्रशासन बंदियों को उनके कार्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों को समय पर निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

कई विभागों और कर्मियों की सहभागिता

कार्यक्रम में कारा चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार, उपाधीक्षक सुदर्शन प्रताप सिंह, अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाठक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार सहित कारा सहायक अधीक्षक श्रीकांत प्रसाद सिंह, रविशंकर राय, नीतीश कुमार, लिपिक मनीष कुमार, पीएलवी देवनाथ कुमार एवं बड़ी संख्या में काराकर्मी तथा पुरुष एवं महिला बंदियों ने भाग लिया। गीत-संगीत और संवादात्मक सत्रों के साथ पूरा कार्यक्रम सकारात्मक माहौल में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य बंदियों में जागरूकता बढ़ाना और मानवाधिकार की मूल भावना को मजबूत करना था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार | गयाजी में सरकारी क्वार्टर में ASI ने सल्फास खाकर दी जान, स्वास्थ्य तनाव या कोई और वजह? पुलिस तलाश में जुटी |