बाराचट्टी संवाददाता

गया जिले में अहले सुबह एक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि अन्य को बेहतर इलाज के लिए गया जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है। सोमवार की सुबह बाराचट्टी थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर एक लाइन होटल के पास यह हादसा हुआ। बताया गया कि इस हादसे में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोमिया गांव निवासी औरंगी उर्फ तन्नू यादव की 13 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों में अरविंद कुमार (केवलिया) के पैर में गहरी चोट आई है। इसके अलावा रामदेव ठाकुर, अजीत कुमार, रामचंद्र ठाकुर भी घायल है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। बताया गया कि हर दिन की तरह बाराचट्टी में एक कोचिंग क्लास करने एक ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे। ऑटो रिक्शा के पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद कंटेनर का चालक वाहन को लेकर तेजी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सूर्यमंडल चेकपोस्ट पर वाहन पकड़ लिया। बाराचट्टी थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
