न्यूज शेयर करें

बाराचट्टी संवाददाता

गया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर कुछ घन्टे के ही अंतराल में दूसरी सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि तेतरिया गांव के समीप इसी गांव के रहने वाले विजय मांझी का 24 वर्षीय पुत्र अखिलेश मांझी की मौत बालू लदे हाईवा की चपेट में आ जाने के कारण हुआ है। हाइवा तेज गति से wrong side से जा रहा था। इस बीच अखिलेश मांझी बाइक से शोभ की ओर जा रहे थे। हाइवा चालक वाहन को तेजी से भगाने के चक्कर में बाइक सवार अखिलेश मांझी को टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से अखलेश मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अखिलेश मांझी की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई गई है। पिता का नाम स्व. विजय मांझी मांझी है। जो कि तेतरिया खुर्द नहर पर बाराचट्टी का रहने वाला था। घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भागने में सफल रहा। बताया गया कि अखिलेश मांझी मोटरसाइकिल से जा सोभ रहा था। साथ में मृतक के भाई के दामाद भी था जिन्हें पैर में चोट आई है। जिन्हें इलाज के ले जाया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि सोमवार की सुबह बाराचट्टी थाना क्षेत्र में कोचिंग में ऑटो रिक्शा से पढ़ने जा रही एक छात्रा की मौत कंटेनर द्वारा जबरदस्त टक्कर मार देने से हो गई है। चार अन्य लोगों को बेहतर इलाज के गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 9, 2023