न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त फोरम द्वारा आहुत दो दिवसीय स्ट्राइक वैलेट आज संपन्न हो गया। ईस्ट रेलवे कर्मचारी यूनियन में कार्यकारी अध्यक्ष सह डीडीयू के पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि यह स्ट्राइक बैलट डीडीयू मंडल के सभी 6 शाखाओ के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल के पांचो मंडल मे एक साथ संपन्न हुआ। संपूर्ण भारतवर्ष में यह मतदान 21 एवं 22 नवंबर को एक साथ संपन्न करवाया गया। उन्होंने कहा रेलवे एवं उसके कारखाना कर्मचारी, डिफेंस सिविल कर्मचारी, शिक्षक संघ के अलावा कई संगठनों को मिलाकर नई पेंशन प्रणाली के जगह पर पुरानी एवं ग्रांटेड पेंशन प्रणाली की मांग विगत कई वर्षों से करती आ रही है जिसके लिए प्रत्येक माह के 21 तारीख को विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम धरना प्रदर्शन जुलूस नुक्कड़ सभा द्वारा भारत सरकार / रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की जा रही थी परंतु 22 नवंबर तक भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा इस विषय पर उचित निर्णय नहीं लिया जा सका है। परिणाम स्वरूप भारतीय रेलवे में रेल कर्मचारियों से मतदान द्वारा उनका विचार रेल हड़ताल के पक्ष में या विपक्ष में जानने की कोशिश आज के अंतिम दिन 22 नवंबर को भी मतदान द्वारा की गई । ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा के अंतर्गत कुल मिलाकर 1640 रेलवे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के पक्ष में मतदान किया। साथ ही विपक्ष में (0) शून्य मतदान हुआ। मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया संपन्न हुए मतदान की गिनती को डिवीजन के पीएनएम प्रभारी श्री कुमार के माध्यम से पटना स्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के मुख्य कार्यालय को भेज दिया जाएगा। फिर पटना से पांचो मंडलों का परिणाम ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के मुख्य कार्यालय भेज दिया जाएगा फिर वहां से जो भी निर्णय सभी जोनल मुख्यालय एवं मंडल कार्यालय को प्राप्त होगा उसे पर अमल किया जाएगा।
दो दिवसीय मतदान के दौरान गया शाखा के प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। जिनमें मुख्य रूप से पीएनएम प्रभारी डीडीयू मिथिलेश कुमार गया शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद शाखा सचिव मुकेश सिंह कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कोषाध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष अवधेश कुमार अजीत कुमार श्रीवास्तव अरुण कुमार ओझा बीके चौधरी संतोष कुमार संगठन मंत्री संजीत कुमार राजीव रंजन कुमार रवि राज कुणाल रंजन डेलीगेट अजय कुमार सिंह आरके अवस्थी शाखा पार्षद रविंद्र कुमार राजीव कुमार रामचंद्र यादव अनिल कुमार श्रीनिवास सिंह सुमित कुमार प्रमोद कुमार अजय कुमार वीरेंद्र प्रसाद नीरज कुमार दीपक मिस्त्री पीयूष शर्मा नित्यानंद प्रसाद दिलीप कुमार संत कुमार निराला के अलावा बहुत सारे सक्रिय सदस्य का सराहनीय योगदान रहा।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS, National, Railway,

Last Update: November 28, 2023

Tagged in:

,