न्यूज शेयर करें

फतेहपुर प्रखंड में कई जगहों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई अनियमितता की शिकायत जन संवाद में आए ग्रामीणों के द्वारा किया गया। भारे पंचायत में डीएम एसएम त्यागराजन के समक्ष कई ग्रामीणों ने शिकायत किया कि प्रखंड में नाजायज राशि लेकर राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चिन्हित कर दोषी साइबर कैफे संचालक के उपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश एमओ चंदन कुमार शास्त्री को दिया। एमों ने बताया कि शनिवार को प्रखंड में आयोजित जन संवाद में ग्रामीणों द्वारा डीएम के समक्ष साइबर कैफे द्वारा पैसा लेकर राशन कार्ड बनाने को लेकर शिकायत किया था।

जनसंवाद के दौरान जिलाधिकारी ग्रामीणों से बातचीत करते हुए।

उन्होंने बताया की परिवादी के द्वारा बताया गया कि अमृता सीएससी (गोपी मोड), नेहा कनेक्टींग ( पहाड़पुर स्टेशन रोड़ ) एवं वर्षा कम्प्यूटर सीएससी ( प्रखण्ड कार्यालय के मेन गेट के सामने) के संचालक एवं आपरेटर के द्वारा राशनकार्ड का फार्म आनलाइन करने के नाम पर नाजायज राशि की वसूली की जा रही थी। राशन कार्ड बनाने के लिए लोगो से 2500 से 3000 रूपया ली जा रही थी। जिला पदाधिकारी, गया के आदेश पर संचालक एवं ऑपरेटर पर सूसंगत धारा में प्राथमिकि दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन दिया गया है। मामला सत्य पाये जाने पर फतेहपुर थाना में तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।