न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: नगर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चालाया गया। एसडीएम सुजीत कुमार एवं ईओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान में शामिल दल द्वारा बाजार में सड़क के दोनो ओर फुटपाथ का अतिक्रमण, दुकान के आगे शेड, होर्डिंग, प्लेटफार्म पर दुकान आदि को हटाया गया। इस क्रम में कई स्थायी अतिक्रमणकारियों का सामान भी प्रशासन ने जब्त कर ली। अभियान के पूर्व संध्या में नगर प्रशासन द्वारा माइकिंग करा अतिक्रमणकारियों को स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। जिसके आलोक में शहर के दुर्गा स्थान से लेकर बेलहड़िया मोड़ तक, सब्जी बाजार, अंदर किला इत्यादि मुख्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई सख्ती से की गई। हालांकि शाम ढलते ही सड़क पर फुटपाथी दुकानदारों और ठेला व खोमचा वालों की बाढ़ सी आ गयी। ईओ सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। दोबारा अतिक्रमण करने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अभियान में नगर परिषद के जेई अंजनी शर्मा, टैक्स दरोगा कमलेश शुक्ला, तहसीलदार पिरेन्द्र मिश्रा, सतीश कुमार, राजेश कुमार सहित, टिकारी थाना के पुलिस अधिकारी, नगर परिषद के कई कर्मी व सफाईकर्मी शामिल थे।  किला की भूमि पर हुए अवैध कब्जे भी हटा एसडीएम सुजीत कुमार व ईओ अरविंद कुमार सिंह दल बल के साथ टिकारी किला के भूखंड मुनि राजा की जमीन पर पिछले सप्ताह लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे का जायजा लिया। उसके बाद सफाईकर्मियों की मदद से आननफानन में बनाये गए झुग्गी झोपड़ी, तंबू व रस्सी तथा बांस से की गई घेराबंदी को हटा दिया गया। किला की भूमि पर पूर्व में किए गए पक्का निर्माण पर भी अधिकारियों ने आपत्ति जताई। मालूम हो कि पिछले शनिवार को किला की उक्त जमीन पर कब्जा किया गया था। घटना की सूचना के बाद भी अधिकारियों द्वारा चुपी साध ली गयी थी।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 15, 2023