न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: मातृभूमि की रक्षा करते हुए भारत- चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में तीन वर्ष पूर्व केसपा गांव का लाल रोशन कुमार शहीद हो गया था। आज उसके केसपा स्थित पैतृक आवास पर धार्मिक मंत्रोंच्चारण के साथ तृतीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में शहीद के परिवारजनों , ग्रामीणों एवं बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से शाहिद के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि, रौशन कुमार की शहादत के उपरांत गांव में जन सैलाब उमड़ पड़ा था, एवं नेताओं द्वारा वादों की झड़ी लगा दी गई थी, लेकिन अफसोस है कि आज भी वादे अधूरे है। बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने शहीद के सम्मान में शहीद द्वार का निर्माण, परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं गांव के विद्यालय और स्टेडियम का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा किया था। लेकिन एक भी वादा पूरा नही हो सका है।

ग्रामीणों के सहयोग से शहीद की आदमकद प्रतिमा लगाई गई एवं प्रतिवर्ष शहादत दिवस पर उनकी शहादत को याद किया जाता है। शाहिद रोशन कुमार की स्मृति में प्रतिवर्ष गांव में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। आज इस श्रद्धांजलि सभा में शहीद के पिता नागेन्द्र शर्मा, माता संजू देवी, भाई आलोक कुमार, समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राहुल कुमार, डॉ गिरजेश नन्दन शर्मा, पूर्व जिला पार्षद सतेन्द्र नारायण,जिला पार्षद सुरेश यादव, सुनील पाठक, बंटी यादव,अनिल यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 15, 2023