
टिकारी संवाददाता: भारतीय जनता पार्टी टिकारी दक्षिणी मंडल के तत्वाधान में शुक्रवार को मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शक्ति केंद्र गुलजाना में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केंद्र प्रमुख पंकज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा इसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिसके बाद गांव के स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व पृथ्वी सिंह के घर का मिट्टी कलश में लिया गया। मंडल अध्यक्ष अनिल पासवान ने बताया कि यह कलश हर बूथ से गुजरते हुए मंडल और फिर जिला कमिटी को सुपुर्द किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, शिवबल्लभ मिश्र, राधेश्याम शर्मा, सुमित कुमार, ललन सिंह, शिवपूजन प्रसाद, संजीत कुमार, राजनाथ प्रसाद, कमल नयन शर्मा, सिधेश्वर पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।