न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आरपीएफ़ पोस्ट में बरामद जेवरात व अन्य सामान के साथ पोस्ट प्रभारी व बल के जवान तथा सफ़ेद शर्ट में आरोपी

पितृ पक्ष मेला के मद्देनजर गया जंक्शन पर भारी संख्या में पिंडदानी यात्रियों के भीड़ को देखते हुए गाड़ियों को सुरक्षित पास कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर पिंडदानी यात्रियों के द्वारा गाड़ियों के इंतजार किया जा रहा था। इस भीड़ से एक युवक अचानक तेजी से निकलकर पार्सल कार्यालय की ओर जाते दिखा। जिस पर शक होने पर आरपीएफ़ की टीम ने उसे रोका। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद अब्दुल्ला उम्र 21 वर्ष पिता मोहम्मद अब्बास पता हरिहरगंज थाना हरिहरगंज जिला पलामू झारखंड बताया। आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि जब उसकी तलाशी ली गई तो एक सोने का चैन, एक सोने का ब्रेसलेट एवं एक सोने की बाली (वजन 9.67 ग्राम), एक चांदी का ब्रेसलेट, पांच चांदी का अंगूठी एवं एक चांदी का गले का लॉकेट (वजन 52.52 ग्राम), यात्री का एक वोटर आईडी कार्ड, एक एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड एवं एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक एंड्राइड मोबाइल पाया गया। मौके की कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना गया को आरपीएफ़ के एएसआई रामजी लाल द्वारा एक प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत किया गया। जहां युवक के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने कांड संख्या 308/ 23 दिनांक 15.10.23 अंतर्गत धारा 414 भादवी पंजीकृत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरामद एवं जप्त सामानों की कीमत करीब 1,00,000/ रुपया आंकी गई है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 15, 2023

Tagged in: