न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

इलाज के लिए भर्ती के समय की तस्वीर

गया शहर के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सरदार प्रीतम सिंह बग्गा का निधन शनिवार की देर रात हो गया। इस आशय की जानकारी देते हुए उनके शोकाकुल पुत्र अंकुश सिंह बग्गा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि उनका पार्थिव शरीर उनके निवास गुरुद्वारा रोड से सुबह 10:00 बजे गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद गया के विष्णुपद शमशान घाट ले जाया जाएगा। इनके निधन की खबर पाते ही गया बार एसोसिएशन एवं गयवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।जिन्होंने इस दुखद समाचार को सुना वे शोक में डूब गए। गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु समेत सभी अधिवक्ताओं ने अपने शोक संदेश में उनके निधन को बार एसोसिएशन और समाज के लोगों के लिए बड़ी क्षति बताया है। सचिव ने सभी अधिवक्ताओं से कहा है इनका अंतिम दर्शन करने गुरुद्वारा स्थित उनके आवास पर आएं तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें। बता दें कि दो दिन पहले उनकी तबियत अधिक बिगड़ जाने के बाद इलाज के लिए शहर के एपी कॉलोनी स्थित शुभकामना अस्पताल(नर्सिंग होम) में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनकी तबियत में कुछ सुधार की जानकारी मिली लेकिन शनिवार की देर रात यह बुरी खबर आई।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 15, 2023