मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया का गालीबाज थानेदार इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार निलंबित, अनुशासनिक कार्रवाई तय

On: Monday, September 23, 2024 9:20 AM

देवब्रत मंडल

गया जिले के आमस थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत कुमार को उनके अमर्यादित और अभद्र व्यवहार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आवेदक के साथ गाली-गलौज करने का उनका ऑडियो वायरल होने के बाद, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस केंद्र भेजा गया है। साथ ही उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

गालीबाज इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार

इस पूरे मामले पर गया के एसएसपी आशीष भारती ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत कुमार द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करता है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वायरल ऑडियो के आधार पर, सहायक पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में पुष्टि हुई कि निरीक्षक इंद्रजीत कुमार ने आवेदक के साथ न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर, एसएसपी ने पुलिस महानिरीक्षक से अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है। फिलहाल, इंद्रजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें गया पुलिस केंद्र में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने पुलिस विभाग के भीतर ही नहीं, बल्कि आम जनता के बीच भी आक्रोश पैदा कर दिया है।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अमर्यादित और गैर-पेशेवर आचरण को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस की गरिमा और जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस घटना ने आमस थाना समेत पूरे गया जिले में हलचल मचा दी है, और अब सभी की नजरें इंद्रजीत कुमार के खिलाफ होने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई पर टिकी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |