मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में तालाब में डूबे युवक की तलाश जारी, ग्रामीणों में चिंता का माहौल , SDRF टीम कर रही प्रयास

On: Sunday, September 22, 2024 3:24 PM

अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड स्थित अरई गांव में रविवार शाम एक युवक के तालाब में डूबने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, 33 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ मंटू कुमार, जो दुलार पंडित का पुत्र है, शौच के बाद तालाब में हाथ धोने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।

कुछ ग्रामीणों ने राजेश को डूबते हुए देखा और तुरंत शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग तालाब के पास जमा हो गए और युवक की तलाश शुरू की गई, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।

घटना की सूचना मिलते ही अरई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी। मोहड़ा के सीओ राकेश रंजन भी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोजबीन में दिक्कतें आईं। स्थानीय गोताखोरों भी प्रयास में जुटे है , लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है।

राकेश रंजन ने बताया कि अब सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा एक बार फिर से युवक की तलाश की जाएगी। ग्रामीणों और परिजनों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट – गौरव सिंह , अतरी संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |