पटना/गया: राजधानी पटना के बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन (BIA) सभागार में नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (NASVI) के तत्वावधान में ‘वेंडर्स दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर शुरू हुए इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें गया की टीम ने अपनी सक्रिय उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
गया की टीम ने दर्ज कराई सशक्त उपस्थिति
इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में गया जी से TVC (टाउन वेंडिंग कमेटी) के अध्यक्ष अमरजीत गिरी और मीडिया सचिव कृष्ण देव पांडे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शामिल हुआ। इसमें सूरज कुमार, मोहम्मद तसलीम सहित कई अन्य सदस्यों ने भाग लिया। गया के प्रतिनिधियों ने मंच पर स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर अपने विचार साझा किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
सिन्हा लाइब्रेरी के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में केवल विमर्श ही नहीं, बल्कि उत्साह का माहौल भी दिखा। विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और एकता का संदेश दिया।
मुख्य उद्देश्य: सम्मान और अधिकार
कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने स्ट्रीट वेंडर्स के हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं: सचिव श्री कृष्ण देव पांडे ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनके लिए सुरक्षित व बेहतर कामकाजी परिस्थितियां सुनिश्चित करना है। उन्होंने जोर दिया कि अर्थव्यवस्था में वेंडर्स के योगदान को पहचानना और उन्हें बुनियादी सुविधाएं देना अनिवार्य है। वहीं अध्यक्ष श्री अमरजीत गिरी ने बताया कि वेंडर्स दिवस के अवसर पर सरकार और संगठनों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, स्वास्थ्य शिविरों और वित्तीय सहायता (लोन आदि) योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई ताकि वेंडर्स आत्मनिर्भर बन सकें।






