फतेहपुर ।धार्मिक आस्था की आड़ में शराब तस्करी का सनसनीखेज मामला फतेहपुर में सामने आया है। “विश्व सनातन–भारत जोड़ो यात्रा” लिखी एक स्कॉर्पियो से पुलिस ने 450 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है।

स्कॉर्पियो के ऊपर जगदगुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य अन्तर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा महाशक्तिपीठ तीर्थराज प्रयाग़ भारत , विश्व सनातन, भारत जोड़ो यात्रा सत्य और विश्वास लिखा हुआ है। इतना ही नहीं स्कॉर्पियो के शीशों पर केसरिया रंग के कपड़े के पर्दे लगाए गए थे, ताकि वाहन किसी धार्मिक यात्रा या सामाजिक अभियान से जुड़ा हुआ प्रतीत हो और पुलिस जांच से बचा जा सके।

गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर एसआई अमरेन्द्र कुमार और एलटीएफ टीम ढिबर मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही संदिग्ध स्कॉर्पियो (MP 09CA 4179) को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही वाहन सवार तस्कर सड़क पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे।
वाहन की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के छह बोरों में भरी कुल 450 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और वाहन पर अंकित नंबर के आधार पर फरार तस्करों की पहचान में जुट गई है।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फतेहपुर पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।






