मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

महिलाओं की रचनात्मकता और स्वास्थ्य संवाद को समर्पित रहा मगध पुस्तक मेला का दूसरा दिन

On: Wednesday, December 24, 2025 1:07 PM

गया जी। गांधी मैदान स्थित मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव 2025 के दूसरे दिवस का आयोजन “पूरी आबादी” थीम के अंतर्गत पूर्णतः महिलाओं को समर्पित रहा। दिनभर चले कार्यक्रमों में महिलाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति, बौद्धिक सहभागिता और सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं जागरूकता गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।

मगध मेधा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का उत्साह

दिवस के प्रथम सत्र में मगध मेधा प्रतियोगिता के तहत विद्यालय स्तरीय वाद्ययंत्र वादन तथा महाविद्यालय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में 20 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं निबंध लेखन का विषय “पर्यावरण संरक्षण” रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने समसामयिक चिंतन और संवेदनशीलता को प्रभावशाली शब्दों में प्रस्तुत किया।

विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए कला शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई और ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।

महावारी स्वच्छता पर खुला और संवेदनशील संवाद

द्वितीय सत्र में महावारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा और खुला संवाद आयोजित हुआ। वक्ताओं ने महावारी को स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया बताते हुए इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों, चुप्पी और स्वास्थ्य जागरूकता की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की। यह सत्र युवतियों और छात्राओं के लिए सुरक्षित व जानकारीपूर्ण मंच के रूप में उभरा।
इस सत्र में वक्ता के रूप में डॉ. सुरभि कुमारी (पीएचडी), (सह-संस्थापक समर्थ), डॉ. सोनम कुमारी, निदेशक, नारायण सर्जिकल एवं मैटरनिटी सेंटर, डॉ. आमरा फ़रख़ंदा, एमबीबीएस स्नातक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज ने अपने विचार साझा किए। प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने बिना संकोच सवाल रखे। कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी, गया हब ने किया, जबकि गैलेंट इंडिया फाउंडेशन सहयोगी संस्था रही।

महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और पुस्तक स्टॉलों पर रौनक

महिला लेखिकाओं, चिकित्सकों, शिक्षिकाओं और छात्राओं की सशक्त भागीदारी ने पूरे दिन को विशेष गरिमा दी। इस दौरान पुस्तकों, शिक्षा और समाज में महिलाओं की भूमिका पर सार्थक विमर्श हुआ।
कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ के चलते स्टॉलों पर जमकर खरीदारी हुई और कई प्रकाशकों ने विशेष छूट भी दी।

साहित्यिक श्रद्धांजलि और आगे की तैयारी

संध्या सत्र में सुप्रसिद्ध कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन समिति के अनुसार 25 दिसंबर को विद्यालय स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता और महाविद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी दिन “गुरु: ज्ञान का सागर” थीम के साथ शिक्षक दिवस मनाते हुए शिक्षकों के लिए विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
हम पार्टी के नेता सुरेन्द्र मांझी का महावीर कैंसर संस्थान पटना में इलाज के दौरान निधन; क्षेत्र में शोक की लहर | गया में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक, 1.32 करोड़ से अधिक की सहायता वितरित | महिलाओं की रचनात्मकता और स्वास्थ्य संवाद को समर्पित रहा मगध पुस्तक मेला का दूसरा दिन | ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन |