रिपोर्ट: देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया की टीम ने ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत शनिवार सुबह एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधि के दौरान एक युवक को पकड़कर उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें से एक चोरी का निकला। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
प्लेटफॉर्म 1B पर संदिग्ध हरकत, पुलिस को देखते ही भागने लगा युवक
सुबह लगभग 6 बजे, आरपीएफ की टीम—उ.नि. विकास कुमार, प्रधान आरक्षक विवेकानंद शर्मा, आरक्षक शशि शेखर, देवेंद्र प्रसाद कुमार, विकास कुमार (सभी रेसुब गया) तथा सउनि अनिल कुमार चौधरी (अ.आ.शा. गया)—स्टेशन परिसर में संयुक्त गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम जब प्लेटफॉर्म संख्या 1B के हावड़ा छोर पर पहुंची, तो एक युवक पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगा।
संदेह होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और कुछ ही क्षणों में उसे दबोच लिया।
पहचान उजागर, चोरी का मोबाइल बरामद
पूछताछ में युवक ने अपना नाम रूपेश कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता स्व. शंभू साव, निवासी शिवाला, वार्ड 7, थाना खिजरसराय, जिला गया बताया। बाद में की गई तलाशी में—
- Vivo कंपनी का काला एंड्रॉयड स्मार्टफोन (लॉक अवस्था में, बिना सिम) — चोरी का
- Dizo कंपनी का कीपैड मोबाइल — आरोपी का निजी फोन
बरामद हुआ। आरोपी ने स्वीकार किया कि Vivo मोबाइल उसने एक यात्री से चोरी किया था।
जीआरपी ने दर्ज किया मामला
मौके पर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरपीएफ ने युवक को जीआरपी थाना गया के हवाले कर दिया। जहाँ उसके विरुद्ध कांड संख्या 344/25, दिनांक 06.12.2025, अंतर्गत धारा 317(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में मामला दर्ज कर लिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन पर नियमित गश्त और निगरानी आगे भी तेज की जाएगी।






