गया। रविवार की सुबह फतेहपुर थाना क्षेत्र के गया–रजौली मुख्य मार्ग स्थित ठनठनिया मोड़ के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब धान के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान मानपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर फतेहपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। शव के पास से मिले आधार कार्ड से पहचान की पुष्टि की गई।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल के पास बिजली के पोल पर बाइक की टक्कर के निशान और खून के छींटे मिले हैं। पुलिस का कहना है कि युवक की बाइक पोल से टकराने के बाद वह खेत में जा गिरा।

लेकिन इस बीच परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि राहुल रोज की तरह शनिवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहा था, लेकिन ठनठनिया मोड़ तक कैसे पहुंच गया, यह समझ से परे है। परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया।
हत्या की आशंका जताते हुए परिजन और स्थानीय लोग गया–रजौली मुख्य मार्ग को ठनठनिया मोड़ के पास जाम कर दिया है। जाम की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।






