गया। रविवार देर रात गया शहर के नैली मोहल्ले में सड़क किनारे नाले से दो युवकों के शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के गेवलबीघा निवासी विशाल राज और उनके मौसेरे भाई यश राज के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस इसे संभावित सड़क हादसा मान रही है।
घटना की खबर मिलते ही देर रात रामपुर थाना क्षेत्र के सिकड़िया मोड़ पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
बताया जाता है कि मृतक विशाल राज गया कॉलेज के मेधावी छात्र और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के उत्कृष्ट स्वयंसेवक थे। उन्हें वर्ष 2022 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था। विशाल राज को कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुका है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
खबर अपडेट की जा रही है…