
बेलागंज। गया पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चाकंद थाना की पुलिस के सहयोग से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
विधि-व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि चाकंद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नौगढ़ मोड़ के पास कुछ हथियार तस्कर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनकी मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से एक नव निर्मित देशी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने बेलागंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। वहां से छोटे-बड़े हथियार बनाने में उपयोग होने वाले भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेखपुरा गांव निवासी राजीव कुमार और समसपुर गांव निवासी सोनू आलम उर्फ सोनू खान के रूप में हुई है। दोनों के पास से एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।