बेलागंज: बेलागंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के समसपुर और भलुआ 1 गांव में छापेमारी कर एक रेगुलर राइफल, एक दोनाली बंदूक और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बेलागंज थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधि व्यवस्था डीएसपी रविप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि समसपुर गांव निवासी मो. इकबाल नैयर के घर में अवैध हथियार छिपाए गए हैं। इस सूचना के सत्यापन के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बेलागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने समसपुर गांव में मो. इकबाल नैयर, पुत्र मो. इंद्रीश, के घर पर छापेमारी की, जहां से एक रेगुलर राइफल और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में इकबाल ने खुलासा किया कि यह राइफल और कारतूस भलुआ 1 निवासी मो. आमिर आलम ने उनके पास रखवाए थे। इसके आधार पर पुलिस ने भलुआ 1 में छापेमारी कर मो. आमिर आलम को गिरफ्तार किया।
आगे की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि समसपुर निवासी मो. अमजद रजा के घर भी अवैध हथियार हैं। पुलिस ने तत्काल अमजद रजा के घर पर छापा मारा और वहां से एक बिना बैरल की दोनाली बंदूक बरामद की। अमजद रजा ने पूछताछ में बताया कि यह बंदूक समसपुर निवासी मो. इलियास अंसारी ने उनके पास रखवायी थी। इसके बाद पुलिस ने मो. इलियास अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी रविप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी चारों आरोपियों के खिलाफ बेलागंज थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही, उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। बेलागंज पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।