मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फतेहपुर: बच्चों को मेले घुमाने की तैयारी में था पिता, नहाने के दौरान आहर में डूबकर जान गंवाई

On: Thursday, October 2, 2025 3:42 PM

गया। गुरुवार को अचानक घटा एक हादसा फतेहपुर प्रखंड के बिलदपुर गांव में दशहरा पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव के 35 वर्षीय मिथलेश कुमार मांझी की आहर में डूबने से मौत हो गई।मिथलेश गुरुवार की शाम अपने परिवार को मेले में ले जाने की तैयारी कर रहे थे। घरवालों से कहकर वे पास ही स्थित आहर में स्नान करने गए। ग्रामीणों के मुताबिक स्नान के दौरान उन्होंने साबुन लगाया और डुबकी लगाई, लेकिन वे दोबारा पानी से बाहर नहीं आए।

कुछ देर बाद जब उनकी तलाश शुरू हुई तो गांव के लोग बेचैन होकर आहर में उतरे। लंबे प्रयास के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला गया और डॉक्टर के पास ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिथलेश रोज़ी-रोटी की तलाश में मुंबई में काम करते थे और इस बार दशहरा अपने परिवार के साथ मनाने के लिए गांव लौटे थे। पत्नी और बच्चों को मेले में साथ ले जाने का वादा कर निकले मिथलेश का यूं अचानक चले जाना पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल गया।

सूचना पर फतेहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया भेज दिया गया। गांव में दशहरा की खुशी अचानक ग़मगीन खामोशी में बदल गई है। हर कोई यही कह रहा है कि परिवार की मुस्कान लौटाने के लिए आए मिथलेश ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि यह पर्व उनके लिए आख़िरी साबित होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा: वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए पांच युवक, चार की मौत | ब्रेकिंग न्यूज: गया में विजयादशमी की रात दुर्गा पंडाल में डांस कर रहे युवक को गोली मारकर हत्या, आरोपी बाइक छोड़कर फरार – भीड़ ने बाइक तोड़ी | चचेरे भाई ने शराब पार्टी में युवक को 4 गोली मारकर उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर खुद किया कबूल | ब्रेकिंग न्यूज़: तीन किशोरियां फल्गु नदी में डूबीं, दो सुरक्षित बचाई गईं, एक की मौत – तलाश जारी | फतेहपुर: बच्चों को मेले घुमाने की तैयारी में था पिता, नहाने के दौरान आहर में डूबकर जान गंवाई | फतेहपुर में दुर्गा पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जाम में फंसे वाहन, सीओ-थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा | 50 लाख से बनेगा कन्या विवाह मंडप, लेकिन युवाओं द्वारा सड़क और पुल की मांग पर विधायक ज्योति देवी बोलीं नहीं चाहिए आपका वोट | राष्ट्रपिता गांधी एवं शास्त्री के बताए मार्ग पर चलकर ही देश महान व मजबूत बनेगा: सत्येंद्र नारायण | भारत स्काउट और गाइड ने टिकारी में मनाई गांधी-शास्त्री जयंती, चलाया स्वच्छता अभियान | गया में गैलेंट इंडिया फाउंडेशन ने नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन और गांधी-शास्त्री जयंती मनाई |