बेलागंज: गया-डोभी एनएच-22 पर बुधवार को बेलागंज बाईपास के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक सनी कुमार (निवासी – दौलतपुर, फतुहा) की मौके पर ही दबकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सनी कुमार गया से ट्रैक्टर लेकर अपने घर लौट रहा था। बेलागंज बाईपास के पास मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।