टिकारी संवाददाता: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के आह्वान पर रविवार को बिहार महिला कांग्रेस महासचिव प्रतिभा रानी दांगी द्वारा टिकारी विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कांग्रेस नेत्री दांगी ने बताया कि अधिकार योजना को लेकर क्षेत्र के रानीबिघा, पाली, उतरेंन, पंचानपुर, फतेहपुर आदि आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में हर घर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान महागठबंधन सरकार बनने पर दिए जाने वाली सुविधाओं का गारंटी कूपन देकर कांग्रेस पार्टी के चुनावी वादे की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को बताया व जागरूक किया गया। अभियान के दौरान देश व राज्य में हुए चुनावों में भाजपा और चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी कर सता के गद्दी पर बैठने वाली एनडीए सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ की आवाज बुलंद की गई।
टिकारी में कांग्रेस नेत्री प्रतिभा रानी दांगी ने चलाया ‘हर घर हस्ताक्षर अभियान’, मतदाताओं से किया संवाद
By Deepak Kumar
On: Sunday, September 28, 2025 2:25 PM





