गया। गया–फतेहपुर मुख्य सड़क (एसएच-70) पर गुरुवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। परसावा मोड़ और ठंठनीया मोड़ के बीच पिकअप व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान सलारपुर गांव निवासी शिवबालक मांझी के पुत्र 22 वर्षीय गोला मांझी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पिकअप के नीचे जा फंसा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही टनकुप्पा थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल भी देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पिकअप चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






