मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग

On: Thursday, September 18, 2025 3:37 PM

टिकारी संवाददाता: पंचानपुर थाना क्षेत्र के लभरा गांव में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या की घटना के विरोध में गुरुवार को पंचानपुर बाजार पूरी तरह बंद रहा। बंद का आयोजन पंचानपुर व्यावसायिक संघ ने किया, जिसके तहत दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस की शह पर इलाके में गुंडागर्दी बढ़ रही है, जिसका ताजा उदाहरण मजदूर की निर्मम हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचानपुर थाना की पुलिस दलालों के दबाव में झूठे मुकदमे दर्ज कर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रही है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि आरोपितों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा सुनिश्चित नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस दौरान व्यवसायियों ने यह भी आरोप लगाया कि मजदूर अमरेश गोस्वामी की मौत के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजे गए पत्र में हकीकत छुपाकर रोड एक्सीडेंट और जहर खाने जैसी बातें लिखी गईं। व्यावसायिक संघ ने इसे दलालों और पुलिस की मिलीभगत करार देते हुए आशंका जताई कि गलत रिपोर्ट और मुकदमे में फेरबदल कर आरोपितों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। बाजार बंदी के दौरान बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल रहे और मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश प्रकट किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |