टिकारी संवाददाता: पंचानपुर थाना क्षेत्र के लभरा गांव में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या की घटना के विरोध में गुरुवार को पंचानपुर बाजार पूरी तरह बंद रहा। बंद का आयोजन पंचानपुर व्यावसायिक संघ ने किया, जिसके तहत दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस की शह पर इलाके में गुंडागर्दी बढ़ रही है, जिसका ताजा उदाहरण मजदूर की निर्मम हत्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचानपुर थाना की पुलिस दलालों के दबाव में झूठे मुकदमे दर्ज कर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रही है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि आरोपितों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा सुनिश्चित नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस दौरान व्यवसायियों ने यह भी आरोप लगाया कि मजदूर अमरेश गोस्वामी की मौत के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजे गए पत्र में हकीकत छुपाकर रोड एक्सीडेंट और जहर खाने जैसी बातें लिखी गईं। व्यावसायिक संघ ने इसे दलालों और पुलिस की मिलीभगत करार देते हुए आशंका जताई कि गलत रिपोर्ट और मुकदमे में फेरबदल कर आरोपितों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। बाजार बंदी के दौरान बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल रहे और मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश प्रकट किया।