फतेहपुर। शुक्रवार को फतेहपुर थाना में पु.अ.नि. मोहन कुमार ने प्रभारी थानाध्यक्ष का पदभार संभाला। नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र से यहाँ स्थानांतरित होकर आए मोहन कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी प्राथमिकताएँ स्पष्ट कर दीं। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी कोशिश होगी कि पुलिस और जनता के बीच की दूरी खत्म हो और लोग अपनी समस्याएँ सीधे और निडर होकर थाने में रखें। मोहन कुमार ने कहा अकसर देखा जाता है कि पीड़ित व्यक्ति संकोच के कारण अपनी बात किसी तीसरे व्यक्ति से कहलवाता है। लेकिन मेरी चाहत है कि जनता बिना डर और झिझक सीधे पुलिस से जुड़े और अपनी समस्या खुलकर रखे।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने यह भी साफ किया कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब और बालू तस्करी पर सख्त कार्रवाई होगी और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस तभी पूरी तरह प्रभावी हो सकती है जब लोग उस पर भरोसा करें और साझेदारी के भाव से सहयोग करें। मोहन कुमार के पदभार संभालने के बाद स्थानीय लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब थाने का माहौल और अधिक पारदर्शी, सहज और जनहितकारी बनेगा।