टिकारी संवाददाता: अलीपुर में पदस्थापित थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के तबादला के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में पुलिसकर्मियों के साथ साथ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोगो ने थानाध्यक्ष शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा कि शासकीय नियम की यह बाध्यता है कि अच्छे पुलिस पदाधिकारी हम सबों से दूर जा रहे है। क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के लिए शर्मा हमेशा याद किए जाएंगे। मखदुमपुर के पैक्स अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने में इनका अहम योगदान रहा है।
पुलिसिंग के साथ सामाजिक कार्यों में भी सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल साबित हुए। समारोह में उपस्थित मुखिया रामजी शर्मा, अमिताभ कुमार, धर्मेन्द्र सिंह सहित उपस्थित अन्य लोगो ने भी थानाध्यक्ष शर्मा के कार्य की सराहना करते हुए बदमाशों में खौफ पैदा करने वाला अधिकारी बताया। वंही थानाध्यक्ष शर्मा लोगों के स्नेह और प्यार से भावुक लोगो के प्रति आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि अलीपुर थानाध्यक्ष के रूप में सीखने व बेहतर अनुभव प्राप्त करने का श्रेय क्षेत्रवासियों को जाता है। कार्यक्रम के बाद बैंड बाजे के साथ दुल्हन की तरह सजी गाड़ी में बैठाकर लोगों ने शर्मा को थाना से विदाई दी। जानकारी हो कि विगत दिनों थानाध्यक्ष शर्मा का तबादला अरवल जिला में कर दिया गया है। तबादले के बाद सर्किल इंस्पेकर अर्जुन कुमार को थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।