मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

OTA गया में 27वीं पासिंग आउट परेड की तैयारियां पूरी, कमांडेंट पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कैडेट्स सम्मानित

On: Tuesday, September 2, 2025 4:08 PM

गया|अफसर प्रशिक्षण अकादमी (OTA) गया अपनी 27वीं पासिंग आउट परेड के लिए पूरी तरह तैयार है। यह भव्य आयोजन 06 सितंबर 2025 को होगा और शॉर्ट सर्विस कमीशन, टेक्निकल एंट्री (पुरुष) – 63वें कोर्स के 184 ऑफिसर कैडेट्स तथा शॉर्ट सर्विस कमीशन, टेक्निकल एंट्री (महिला) – 34वें कोर्स की 23 ऑफिसर कैडेट्स के कठोर सैन्य प्रशिक्षण के समापन का प्रतीक बनेगा।

लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट, OTA गया

दो दिवसीय इस उत्सव की शुरुआत 2 सितंबर को विजय ऑडिटोरियम में आयोजित कमांडेंट पुरस्कार समारोह से हुई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट, OTA गया ने विभिन्न सैन्य और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऑफिसर कैडेट्स को सम्मानित किया। पुरस्कार खेल, ड्रिल, घुड़सवारी, शारीरिक प्रशिक्षण, आउटडोर शिविर, सेवा और शस्त्र प्रशिक्षण जैसी विविध श्रेणियों में प्रदान किए गए। साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न कंपनियों को ट्रॉफियां भी दी गईं।

पासिंग आउट परेड का मुख्य आकर्षण

06 सितंबर को होने वाले इस भव्य आयोजन में पासिंग आउट परेड, पिपिंग समारोह और शपथ ग्रहण समारोह शामिल होंगे। गौरव पदक सम्मान समारोह में सेना सिम्फनी बैंड का प्रदर्शन, आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (AMAR) और घुड़सवारी प्रदर्शन विशेष आकर्षण होंगे।

इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति, ऑफिसर कैडेट्स के परिवारजन, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट्स, प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र और अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। अकादमी का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उन्हें भारतीय सेना में करियर के लिए प्रेरित करना है।

OTA गया: देश की नई पीढ़ी के नायक तैयार करने का केंद्र

18 जुलाई 2011 को स्थापित OTA गया, भारतीय सेना की तीसरी और सबसे नई प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण अकादमी है। अकादमी का प्रतीक चिन्ह – दो क्रॉस तलवारें और धर्मचक्र – साहस, ज्ञान और संकल्प के आदर्शों को दर्शाता है। अपने आदर्श वाक्य “शौर्य, ज्ञान, संकल्प” के प्रति प्रतिबद्ध, OTA गया पेशेवर रूप से सक्षम और समर्पित सैन्य नेतृत्व तैयार करने में अग्रणी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
मकान मालिक और किरायेदार बाहर, चोरों ने 10 लाख का माल उड़ा दिया | तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, चालक अस्पताल में भर्ती | कुंदन हत्याकांड: मां की आंखों के सामने बेटे को गोलियों से भूना गया, तीन साल बाद भी कातिल खुलेआम घूम रहे हैं | बिहार लेनिन के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प | मेंटेनेंस कार्य को लेकर 6 घंटे का शहर में होगा पावर कट | शिक्षक दिवस पर ज्ञान भारती के बच्चों का मनमोहक कार्यक्रम | पंचानपुर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का शानदार आयोजन, जुलूस में उमड़ा जनसैलाब | टिकारी बस स्टैंड की सैरात बंदोबस्ती 28.83 लाख रुपये में अभिषेक कुमार के नाम | बिहार बंद का टिकारी में मिलाजुला असर, विपक्ष ने कहा फ्लाप शो | NIRF Ranking 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार देश के टॉप 200 संस्थानों में शामिल, लॉ विभाग 23वें और फार्मेसी 63वें स्थान पर |