✍️ देवब्रत मंडल
गया| रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की त्वरित कार्रवाई से शुक्रवार को गया जंक्शन पर भटक रही एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुँचाया गया।
जानकारी के अनुसार, उ.नि. जावेद इकबाल, प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय, आरक्षी आर.के. सिंह, आरक्षी अमित कुमार और महिला आरक्षी ज्योति कुमारी प्लेटफॉर्म संख्या 01 हावड़ा एंड FOB के पास आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक नाबालिग लड़की को डरी और सहमी हुई स्थिति में देखा।
महिला आरक्षी द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने अपना नाम और पता बताते हुए कहा कि वह झारखंड के चतरा जिले के जोरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया कि सुबह परिवार में बहन से झगड़ा और माँ की डांट के बाद वह घर से नाराज़ होकर निकल गई थी और भटकते-भटकते गया स्टेशन पहुँच गई।
रेलवे पुलिस ने बच्ची की माँ रंजू देवी से मोबाइल पर संपर्क कर उसकी बात कराई, जिससे वह शांत हुई। तत्पश्चात किसी अनहोनी से बचाने और उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क, गया को सूचना दी गई।
सूचना पर केस वर्कर आकाश कुमार और सुपरवाइजर पुनीता कुमारी मौके पर पहुँचे और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद नाबालिग को सुरक्षित उनकी देखरेख में सौंप दिया गया। रेलवे पुलिस की इस सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।