मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

खास खबर: गया जंक्शन से एक साथ तीन स्थानों के लिए खुलेगी नई ट्रेनें, पढ़ें पूरी खबर

On: Thursday, August 21, 2025 3:18 PM

✍️देवब्रत मंडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया से दो नई ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं। इसको लेकर रेल महकमा अपनी ओर से तैयारी कर रही है। वैसे तो गया जंक्शन से गया-दिल्ली अमृत भारत और कोडरमा-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। लेकिन अब इसमें एक नई बात सामने आ रही है कि 22 अगस्त को गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का तो उद्घाटन होगा ही परंतु गया जंक्शन से एक साथ गया-वैशाली मेमू फ़ास्ट पैसेंजर और गया-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन खुलेगी।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि इन दोनों मेमू फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेनों के लिए अलग अलग रेक गया के मेमू शेड में भेजा गया है। 22 अगस्त को गया जंक्शन से एक साथ ही इन दोनों ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो 12 कोच वाली गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन के साथ ही आठ कोच वाली गया-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन की रेक जुड़ी हुई होगी। जिसे मानपुर जंक्शन पर डिस्कपल कर लिया जाएगा।

मानपुर जंक्शन से जब गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर पैमार स्टेशन होते हुए यानी तिलैया के लिए खुल जाएगी तो कोडरमा के लिए आठ रेक वाली वैशाली-गया-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन गुरूपा स्टेशन होते हुए कोडरमा के लिए चली जायेगी। कुल मिलाकर कहें तो गया जंक्शन से तीन ट्रेनों का एक साथ उद्घाटन हो जाएगा। बहरहाल, इस बात की पुष्टि कोई अधिकारी नहीं करते हैं लेकिन यह अंदरखाने की बात है और इसी हिसाब से गया जंक्शन पर 20 रेक वाली मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी की जा रही है। गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 06 से जबकि गया-वैशाली और वैशाली-गया-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 07 से खुलेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |