✍️देवब्रत मंडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया से दो नई ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं। इसको लेकर रेल महकमा अपनी ओर से तैयारी कर रही है। वैसे तो गया जंक्शन से गया-दिल्ली अमृत भारत और कोडरमा-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। लेकिन अब इसमें एक नई बात सामने आ रही है कि 22 अगस्त को गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का तो उद्घाटन होगा ही परंतु गया जंक्शन से एक साथ गया-वैशाली मेमू फ़ास्ट पैसेंजर और गया-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन खुलेगी।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इन दोनों मेमू फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेनों के लिए अलग अलग रेक गया के मेमू शेड में भेजा गया है। 22 अगस्त को गया जंक्शन से एक साथ ही इन दोनों ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो 12 कोच वाली गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन के साथ ही आठ कोच वाली गया-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन की रेक जुड़ी हुई होगी। जिसे मानपुर जंक्शन पर डिस्कपल कर लिया जाएगा।
मानपुर जंक्शन से जब गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर पैमार स्टेशन होते हुए यानी तिलैया के लिए खुल जाएगी तो कोडरमा के लिए आठ रेक वाली वैशाली-गया-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन गुरूपा स्टेशन होते हुए कोडरमा के लिए चली जायेगी। कुल मिलाकर कहें तो गया जंक्शन से तीन ट्रेनों का एक साथ उद्घाटन हो जाएगा। बहरहाल, इस बात की पुष्टि कोई अधिकारी नहीं करते हैं लेकिन यह अंदरखाने की बात है और इसी हिसाब से गया जंक्शन पर 20 रेक वाली मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी की जा रही है। गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 06 से जबकि गया-वैशाली और वैशाली-गया-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 07 से खुलेगी।