पटना। 186वें विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) के अवसर पर पटना में बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर गया के वरिष्ठ छायाकार रूपक सिन्हा को फोटोग्राफी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और 35 वर्षों से अधिक की समर्पित छायांकन यात्रा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में राज्यभर से सैकड़ों फोटोग्राफर्स एवं वरिष्ठ छायाकार शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रूपक सिन्हा को शॉल, प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मान के क्षण ने समारोह में मौजूद हर फोटोग्राफर को प्रेरणा से भर दिया। मंच पर मौजूद वरिष्ठ छायाकारों ने भी उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि रूपक सिन्हा ने अपने कैमरे के जरिए समाज, संस्कृति और जीवन के विभिन्न पहलुओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया है।
गौरतलब है कि रूपक सिन्हा को इससे पूर्व भी कई बार राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उनकी खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनियां देश के विभिन्न प्रदेशों में आयोजित हो चुकी हैं, जिन्हें कला-प्रेमियों और विशेषज्ञों से सराहना मिली है। उनकी फोटोग्राफी न केवल तकनीकी दृष्टि से बेहतरीन मानी जाती है बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी गहराई से उजागर करती है।
फोटोग्राफी दिवस के इस अवसर पर उपस्थित छायाकारों ने कहा कि रूपक सिन्हा जैसे कलाकार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके समर्पण और मेहनत ने न केवल गया बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। यह सम्मान फोटोग्राफी की दुनिया में उनकी उपलब्धियों का प्रतीक है और निश्चित ही आने वाले युवा फोटोग्राफरों के लिए एक प्रेरणादायी संदेश भी।