मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बेलागंज महाबोधि कॉलेज में मनाई गई राजीव गांधी की 81वीं जयंती, सद्भावना दिवस पर उनके योगदान को किया गया याद

On: Wednesday, August 20, 2025 3:47 PM

बेलागंज। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती मंगलवार को बेलागंज स्थित महाबोधि कॉलेज में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने राजीव गांधी के व्यक्तित्व और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि स्व. राजीव गांधी को पंचायती राज एवं दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने और संचार को गांव-गांव तक पहुँचाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

प्रो. मिट्ठू ने कहा कि आज देश के किसान, मजदूर, छात्र और नौजवान के हाथों में मोबाइल फोन और छात्रों के हाथों में लैपटॉप हैं, जो राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार दिलाकर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत किया। सम्पूर्ण विश्व में वे “मिस्टर क्लीन” के नाम से जाने जाते थे।

कार्यक्रम में प्रो. डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, मदन कुमार सिन्हा, बाबूलाल प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता ललन दास, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. राजीव कुमार, मधेश्वर शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, संतन कुमार, प्रो. संजू कुमारी, प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रो. सूर्यदेव यादव और प्रो. एहसान आलम सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |