मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अमृत भारत ट्रेन की रेक में आई तकनीकी खराबी, गया जंक्शन के वाशिंग पिट लाइन पर मेन्टेन्स के लिए लाई गई

On: Thursday, August 14, 2025 6:30 PM

✍️देवब्रत मंडल

गया जी से नई दिल्ली के लिए या फिर अयोध्या नगरी के लिए अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जाना है। तिथि लगभग तय है कि जिस दिन गया जी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे तो पूरी संभावना है कि अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा लेकिन इस संबंध में खुलकर कोई रेल पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

गया जी से नई दिल्ली के लिए या फिर अयोध्या नगरी के लिए अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जाना है। तिथि लगभग तय है कि जिस दिन गया जी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे तो पूरी संभावना है कि अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा लेकिन इस संबंध में खुलकर कोई रेल पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

अमृत भारत की यह रेक गुरुवार को गया जंक्शन के न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स(वाशिंग पिट लाइन) पर दोपहर बाद लाया गया है। जिसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए इसके एक्सपर्ट ने बताया कि ट्रेन आइसोलेट हो जा रही है। इसके बारे में उन्होंने बताया कि आइसोलेट का सीधा संबंध प्रेशर से है। जिसे आम भाषा में वैक्यूम करने(चेन पुलिंग) के कारण जो स्थिति उत्पन्न होती है वही तकनीकी खराबी आ रही है जिसे दूर किया जा रहा है।

इस ट्रेन में इंजन दोनों तरफ है। एक पैंट्री कार का कोच है। एक रेलकर्मी ने बताया कि 22 कोच का लोड(रेक) है। इधर, ट्रैफिक विभाग के परिचालन से जुड़े रेलकर्मी ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन की रेक गया पहुंच चुकी है। तैयारियां शुरू कर दी गई है लेकिन कहां के लिए और कब इस ट्रेन का शुभारंभ किया जाना है, इस संबंध में वरीय अधिकारियों की तरफ से कोई निर्देश प्राप्त अबतक नहीं हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |