गया। शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मोहल्ले में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एसएसपी ऑफिस में मीडिया सेल में पदस्थापित एक दरोगा का शव उनके किराए के मकान में फंदे से लटकता मिला। मृतक मूल रूप से सहरसा जिले के रहने वाले थे और मात्र दो वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। इस घटना ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सूत्रों के मुताबिक, दरोगा गुरुवार रात 9:16 बजे तक गया पुलिस मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय थे। इसके बाद उन्होंने कोई संदेश या सूचना साझा नहीं की। पुलिसकर्मी के इस अचानक कदम ने विभाग के साथ-साथ परिचितों को भी हैरान कर दिया है।

पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है, ताकि उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी जा सके। साथ ही, मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के फोन, निजी दस्तावेज और हालिया गतिविधियों की जांच की जा रही है।
एक जिम्मेदार और सक्रिय पुलिस पदाधिकारी के इस तरह के कदम से पूरा पुलिस महकमा स्तब्ध है। फिलहाल, घटना के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं, जिनके जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे।