गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के इटोहरी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने डाक बाबा के पास बह रही नदी में एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव देखा। सूचना मिलते ही अलीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बरामद महिला का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत है। शव से सिर, हाथ और पैर गायब हैं। महिला ने हरे रंग का छींटेदार सूट पहन रखा था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी उम्र लगभग 20 से 35 वर्ष के बीच हो सकती है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को महिला की पहचान से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे तुरंत अलीपुर थाना से संपर्क करें। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।