मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

शहीद बीएसएफ जवान सुनील कुमार को नम आंखों से विदाई, तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा पंचतत्व में विलीन

On: Monday, March 17, 2025 3:27 PM

बेलागंज | शेखपुरा गांव के वीर सपूत, बीएसएफ जवान सुनील कुमार का पार्थिव शरीर रविवार देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे ही शव गांव में पहुंचा, परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं, हर ओर शोक और श्रद्धांजलि के स्वर गूंज उठे।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
सोमवार सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा तिरंगा हाथ में लेकर बाइक और कारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “सुनील कुमार अमर रहें” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव से निकलकर विष्णुपद श्मशान घाट, गया पहुंची, जहां बीएसएफ जवानों और अधिकारियों ने तिरंगे के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी।

पुत्र ने दी मुखाग्नि, माहौल हुआ गमगीन
अंतिम संस्कार की रस्में वैदिक परंपराओं के अनुसार पूरी की गईं। दिवंगत जवान के 20 वर्षीय बड़े बेटे, गौतम कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस भावुक क्षण के दौरान वहां मौजूद हर आंख नम हो गई।

सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि देने पहुंचे गणमान्य लोगों में विभागीय अधिकारी, ग्रामीणों के अलावा युवा सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल किशोर, रंजेश कुमार, भाजपा नेता मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार सहित कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां शामिल रहीं। सभी ने दिवंगत जवान के बलिदान को नमन किया और परिवार को सांत्वना दी।

देश के लिए दिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन
बीएसएफ जवान सुनील कुमार के बलिदान को याद करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके साहस और राष्ट्रभक्ति को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |