मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में सीयूएसबी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

On: Thursday, February 27, 2025 4:00 PM

टिकारी संवाददाता: एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा जारी यूजीसी नेट – जेआरएफ परीक्षा के रिजल्ट में सीयूएसबी के विभिन्न विभागों के कई विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा के साथ डीन, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों ने सफल छात्रों को बधाई दी है। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विवि के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (जेआरएफ), नेट एवं पीएचडी में नामांकन के लिए अहर्ता प्राप्त की है। डिपार्टमेंट आफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया के छात्र नारायण हरि ने आल इंडिया रैंकिंग 2 के साथ जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है। डिपार्टमेंट आफ इकोनामिक स्टडीज एंड पालिसीज से आठ छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है। जिनमें अभिषेक कुमार, अमन राज, अंकिता पंडित, अनुप्रिया, अपरना मिश्रा, मनीष कुमार, मुहम्मद रऊफ और ऋचा वर्मा शामिल हैं। विभाग से पीएचडी प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों में पांच छात्र हैं जिनके नाम अंकित तिवारी, अभिषेक मिश्रा, गौरव कुमार शर्मा, प्रीतम कुमार और विक्रांत कुमार हैं। विकास अध्ययन विभाग से श्रेया भारती ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अर्हता प्राप्त की है। स्कूल आफ ला एंड गवर्नेंस से विजयलक्ष्मी ने जेआरएफ के लिए अर्हता हासिल की है। वहीं  गौरव कुमार और रत्नेश द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। डिपार्टमेंट आफ फिजिकल एजुकेशन से दो छात्रों चंदन कुमार और प्रवीण एक्का ने यूजीसी-नेट सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। जबकि दुर्गेश तिवारी, मोहित भारनगर और मंड्रेश ने पीएचडी में एडमिशन के लिए अर्हता प्राप्त की है। डिपार्टमेंट आफ जियोग्राफी की पीएचडी छात्रा माही सिन्हा और युवराज सिन्हा ने असिस्टेंट प्रोफेसर, आदित्य कुमार तथा श्रेया कुमारी पीएचडी में एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |