मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से शराब लेकर तो पार गए स्टेशन, परंतु बाहर निकलते ही दबोच लिए गए तीन माफिया

On: Wednesday, February 12, 2025 10:30 AM

देवब्रत मंडल

एक तरफ महाकुंभ मेला को लेकर ट्रेनों में ठेलमठेल भीड़ चल रही है तो दूसरी तरफ इस भीड़ का फायदा शराब माफिया उठाने के फिराक में लगे हैं। आरिपीएफ और जीआरपी थाने की पुलिस हर बड़े छोटे स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं लेकिन शराब माफिया इन सभी की आंखों में धूल झोंक दिया और ट्रेन से लाई जा रही शराब लेकर धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन पर उतर तो गए। आसानी से बाहर भी निकल गए थे लेकिन मद्य निषेध विभाग की टीम को सटीक सूचना पहले ही मिल चुकी थी। शराब माफिया जैसे ही प्लेटफार्म से बाहर आए, मद्य निषेध विभाग की टीम ने तीन लोगों को शराब की बोतलों के साथ दबोच लिया।

मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त, गया प्रियरंजन ने बताया कि हमारी टीम को पहले से ही गुप्त सूचना मिल गई थी कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से माफिया शराब लेकर आ रहे हैं। इसको लेकर टीम कोडरमा-गया रेलखंड पहाड़पुर स्टेशन के पास जाल बिछाया। जैसे ही ट्रेन से उतरकर शराब माफिया स्टेशन के बाहर निकले तो वहीं पर तीन लोगों को दबोच लिया।

उन्होंने बताया शराब के साथ पकड़े गए माफियाओं में एक वजीरगंज के खिरियाँवा निवासी मुकेश कुमार है। जबकि दो नवादा टाउन थाना क्षेत्र के साहिबचक और मिर्जापुर का रहनेवाला है। जिनके नाम श्रवण कुमार और जीतू कुमार है। उन्होंने बताया इन सभी के पास से विदेशी शराब के 74 बोतल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आए थे और नवादा ले जाना था। इसके अलावा पूछताछ में कई लोगों के बारे में बताया है, जिसका इस अवैध शराब कारोबार से सीधा और अपरोक्ष रूप से संबंध है। टीम में अवर निरीक्षक उमेश चंद्र राय, सहायक उपनिरीक्षक सुषमा कुमारी व राजेश कुमार शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |