टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड के गुलज़ाना में आयोजित जीपीएल टूर्नामेंट का ट्राफी नवयुवक क्लब बारा ने अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच नवयुवक क्लब और भूसूंडा महाकाल के बीच खेला गया। जिसमें भूसूंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153 रन बनाए। जिसके जवाब में मैदान पर उतरी बारा की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आयुष पाल को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर आयोजित ट्राफी वितरण समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार ने विजेता टीम को 51 हज़ार रुपए नगद के साथ चमचमाती ट्राफी प्रदान किया। जबकि उप विजेता टीम को 21 हजार रुपए का नगद और ट्राफी से सम्मानित किया गया। वंही अन्य खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक डा. कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि तब और खुशी होगी जब क्षेत्र से कोई युवा भारतीय क्रिकेट में नाम रौशन करेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बेलागंज के जदयू विधायक मनोरमा देवी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है। आयोजकों के इस पहल की उन्होंने सराहना की। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख राकेश शर्मा, मुखिया सविता देवी, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ लड्डू, कौशन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मंचासीन थे। कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथियों का स्वागत नीतीश शर्मा ने गुलदस्ता देकर किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में विष्णु शर्मा, बिट्टू, सोनू, भोला, रौशन, शुभम आदि सहित ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही।