मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सीयूएसबी के एनएसएस इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा पर चलाया जागरूकता अभियान 

On: Friday, January 31, 2025 3:57 PM

टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत विश्वविद्यालय परिसर में  सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और जनता में जिम्मेदार सड़क व्यवहार को बढ़ावा देना था। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि जागरूकता अभियान की शुरुआत रैली के माध्यम से मिल्खा सिंह खेल परिसर से हुई। रैली का समापन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर हुआ जंहा कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल कुमार और डा. परिजात प्रधान ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित किया और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एनएसएस के संकाय समन्वयक प्रो. बुधेन्द्र सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा हमारे स्वयंसेवक हमेशा समाज में सुरक्षा और भलाई को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। इस दौरान विश्वविद्यालय के सामने एनएच 120 पर एक मानव श्रृंखला बनाई गई जो सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के मिशन में एकता का प्रतीक थी। स्वयंसेवकों ने यात्रियों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता गतिविधियों के बाद सभी कार्यक्रम अधिकारियों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा प्रथाओं को बनाए रखने और बढ़ावा देने की शपथ ली।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |