मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ओमप्रकाश भगत बने फतेहपुर प्रखंड के नए अंचलाधिकारी, निवर्तमान सीओ ने किया स्वागत

On: Saturday, January 25, 2025 2:51 PM

फतेहपुर प्रखंड को आज नया अंचलाधिकारी (सीओ) मिला। ओमप्रकाश भगत ने फतेहपुर प्रखंड कार्यालय में अपना कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान अंचलाधिकारी रंजीत कुमार ने नए सीओ का पुष्पगुच्छ देकर औपचारिक स्वागत किया। साथ ही प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मियों ने भी उन्हें फूलों की माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

ओमप्रकाश भगत ने 20 जनवरी को टनकुप्पा प्रखंड में सीओ के पद पर पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद उन्हें अतिरिक्त प्रभार के रूप में फतेहपुर प्रखंड का अंचलाधिकारी नियुक्त किया गया। नए सीओ के आगमन से प्रखंड में विकास और प्रशासनिक कार्यों को गति मिलने की उम्मीद की जा रही है।

नए सीओ ने अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वे प्रखंड में पारदर्शिता और जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। साथ ही आम जनता की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल करने का प्रयास करेंगे। निवर्तमान सीओ रंजीत कुमार ने ओमप्रकाश भगत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में फतेहपुर प्रखंड में प्रशासनिक कार्यों का कुशलतापूर्वक संचालन होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |