मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

कानू समाज ने भरी हुंकार: ‘अब अधिकार भी लेंगे और सरकार भी बनाएंगे’ – अजय कानू

On: Sunday, December 29, 2024 3:35 PM

गया। बिहार में जातिगत राजनीति के बढ़ते दौर के बीच कानू समाज ने अपनी हक की लड़ाई को नई धार देने का ऐलान किया है। रविवार को गया शहर के सिंगरा स्थान स्थित कांगली बघौत मंदिर में कानू विकास संघ की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू ने समाज के उत्थान और राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर कई अहम बातें रखीं।

बैठक की शुरुआत अजय कानू द्वारा मंदिर में माथा टेककर समाज के उज्जवल भविष्य की कामना से हुई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जिले में संगठन के विस्तार और 2025 के विधानसभा चुनाव में कानू समाज की दमदार उपस्थिति सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।

‘आबादी 3%, अधिकार 0%’: अजय कानू का सवाल

अजय कानू ने कहा, “बिहार में कानू समाज की आबादी करीब 3% है, लेकिन आज तक हमें हमारा उचित राजनीतिक अधिकार नहीं मिला। लोकसभा, राज्यसभा और विधान परिषद में कानू समाज का प्रतिनिधित्व न के बराबर है। विधानसभा में जो कुछ लोग मंत्री हैं, वे वास्तव में कानू जाति के नहीं, बल्कि मद्धेशिया हलवाई हैं, जिन्होंने कानू जाति के नाम पर सर्टिफिकेट बनाकर सत्ता में जगह बनाई है। अब समय आ गया है कि कानू समाज इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो।”

2025 चुनाव में हिस्सेदारी का दावा

अजय कानू ने जोर देकर कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में कानू समाज को नजरअंदाज किया गया, तो यह समाज भी राजनीतिक दलों को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहेगा। “अब हमें सिर्फ अधिकार नहीं चाहिए, बल्कि सरकार में हिस्सेदारी भी चाहिए। राजनीतिक दलों को हमारी आबादी के अनुसार हमें सम्मानजनक स्थान देना होगा, वरना हम अपने रास्ते खुद तय करेंगे,” उन्होंने कहा।

संगठन को मजबूत बनाने की अपील

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार ने की और संचालन सचिव राम प्रसाद साह ने किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि कानू समाज को एकजुट करने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, आगामी कानू सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने एक स्वर में कानू समाज को हक दिलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मौके पर कमलेश प्रसाद, राम प्रसाद साह, राजा राम प्रसाद, कृष्णा साव, सत्य प्रकाश, और रोहित कुमार समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

कानू समाज की नई चेतावनी

अजय कानू ने स्पष्ट कहा, “अब राजनीतिक दल कानू समाज को नजरअंदाज नहीं कर सकते। यह समाज अब जागरूक हो चुका है और अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए तैयार है। बिहार के सियासी परिदृश्य में कानू समाज की आवाज गूंजेगी और अधिकार सुनिश्चित किया जाएगा।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |