मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टिकारी प्रीमियर लीग: विष्णु एग्रो फाइटर्स ने जीते दो लीग मैच

On: Sunday, December 29, 2024 2:57 PM

टिकारी संवाददाता: टिकारी राज स्कूल के मैदान में खेले जा रहे टिकारी प्रीमियर लीग के तीसरे दिन तीन मैच खेला गया। विष्णु एग्रो फाइटर्स ने अपने दोनो मैच में जीत दर्ज की वहीं एमआईएस पलटन की टीम ने भी अंतिम मैच में जीत दर्ज की। पहला मैच विष्णु एग्रो फाइटर्स व एमआईएस पलटन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विष्णु एग्रो फाइटर्स की तीन ने निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट खोकर 124 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआईएस पलटन की टीम ने निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। विष्णु एग्रो के खिलाड़ी नीरज को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। वहीं दूसरा मैच आनव सुपरकिंग्स व विष्णु एग्रो फाइटर्स के बीच खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आनव सुपरकिंग्स की टीम विष्णु एग्रो फाइटर्स के गेंदबाज मयंक मोहन की दमदार गेंदबाजी के आगे 8.2 ओवर में मात्र 49 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विष्णु एग्रो फाइटर्स की टीम 5.1 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। विष्णु एग्रो फाइटर्स के गेंदबाज मयंक मोहन को पांच रन देकर चार विकेट झटकने पर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। वहीं तीसरा मैच एमआईएस पलटन व मिश्रा होंडा पाइरेट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिश्रा होंडा पाइरेट्स की टीम ने निर्धारित दस ओवर में चार विकेट खोकर 101 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआईएस पलटन की टीम ने बल्लेबाज चंदन की नाबाद 53 रन व पीके राहुल की नाबाद 44 रन की मदद से 7.1 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। एमआईएस पलटन के बल्लेबाज चंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका कुंदन, आनंद व चंद्रभूषण ने निभाई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |