मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में पहला, बिहार का पांचवां और देश के 59 वें ‘किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी’ शोरूम का हुआ शुभारंभ

On: Sunday, December 8, 2024 2:23 PM

विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम के रूप में गया में पहला, बिहार का पांचवां और देश के 59 वें ‘किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी’ शोरूम का हुआ आगाज रविवार को गया शहर के राय काशीनाथ मोड़ के पास स्वराजपुरी रोड में हुआ। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतनराम मांझी एवं हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

गया में डायमंड एंड ज्वेलरी का यह अबतक का सबसे बड़ा एवं आकर्षक शोरूम है। इस शोरूम के शुभारंभ के मौके पर प्रबंध निदेशक श्री ढोलकिया ने कहा कि देश के विकास के लिए आर्थिक मजबूती जरूरी है और गया में इस शोरूम के खुल जाने से गयवासियों को इसका लाभ होगा। उन्होंने बताया कि बिहार में पांचवां और गया का पहला तथा देश में 59 वां शोरूम है। देश के किसी शोरूम में किसना डायमंड एंड ज्वेलरी की दुकान से आभूषणों की खरीदारी करने पर कीमत में समानता होगी। जिस कीमत पर बंगलोर आदि बड़े शहरों के शोरूम में मिलेगा उसी कीमत पर ही गया में भी मिलेगा। उन्होंने हरि कृष्णा ग्रुप के शुरुआती दौर से लेकर अबतक की दास्तां सुनाई। कहा गुजरात के एक किसान परिवार से आने वाले हम सभी चार भाइयों ने ईमानदारी और मेहनत की बदौलत यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने बताया देश का पहला हरि कृष्णा ग्रुप है जो अपने नौ हजार कर्मचारियों को उनके अपने घर और अपनी कार का सपना पूरा किया है। जो उनके कर्मचारी खाते हैं वहीं उनके परिवार भी खाते हैं। उन्होंने गया में फ्रेंचाइजी लेने वाले समूह के सदस्यों को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने किसना डायमंड एंड ज्वेलरी का आकर्षक शोरूम खोला है, इसमें उनका हर कदम पर सहयोग मिलेगा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्री मांझी ने श्री ढोलकिया और फ्रेंचाइजी लेने वाले ग्रुप के सदस्यों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि गया अब तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को आगे बढ़ाने में यह शोरूम सहायक साबित होगा। उन्होंने इस शोरूम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जदयू के गया जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए इस दुकान के तरक्की की कामना की। इस मौके पर शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी, प्रबुद्ध नागरिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
छठ के बाद यात्रियों की भीड़ संभालने को रेलवे तैयार, बिहार-पूर्वांचल के 30 स्टेशनों पर विशेष इंतजाम | फतेहपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, आक्रोशित परिजनों ने गया-रजौली मुख्य सड़क किया जाम | गया में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया भगवान चित्रगुप्त जी महाराज का पूजनोत्सव | रेलकर्मियों के लिए बड़ी राहत : बिहार-झारखंड की मुफ्त बिजली योजना का लाभ अब रेलवे कॉलोनियों में भी मिलेगा – मिथलेश कुमार | ब्रेकिंग न्यूज़ | गया में महिला की गोली मारकर हत्या! टेउसा-सीढ़ रोड पर मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप | गयाजी में दीपावली से एक दिन पहले जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या | गया में राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त छात्र विशाल राज और उसके भाई का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका से मची सनसनी | त्योहारों पर रेल व्यवस्था चाक-चौबंद — पीडीडीयू जंक्शन पर डीआरएम ने खुद लिया हालात का जायजा | बेलागंज में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, गया पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा | गया में चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश |