टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना की पुलिस ने अलग अलग मामले में हत्या करने के आरोपी सहित चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व खड़गपुरा ग्राम में तिलक के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसमे एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। वहीं दो आरोपी न्यायालय में आत्म समर्पण कर चुका है। विगत शुक्रवार की रात्रि पुलिस ने रंगी पासवान के पुत्र अमोद कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं इस मामले में फरार दो अन्य आरोपी संतोष यादव व हीरा यादव की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने टिकारी थाना कांड संख्या 491/24 के नामजद आरोपी निरंजन विश्वकर्मा के पुत्र संजीत विश्वकर्मा को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया। उक्त कांड में चार अन्य नामजद आरोपी फरार चल रहे है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वहीं टिकारी थाना की पुलिस द्वारा चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को मुहल्ले वासियों के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि बहेलिया बिगहा मुहल्ले के लोगो ने जानकारी दी कि एक युवक को चोरी का प्रयास करते दबोचा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा आरोपी चोर को हिरासत में लिया गया। चोर की पहचान बहेलिया बिगहा निवासी कौशल कुमार पाठक के पुत्र हिमांशु पाठक के रूप में हुई। इसके अलावा पुलिस द्वारा तिताईगंज मुहल्ले से मारपीट व फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी शिवन साव के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार की है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया जहां से जेल भेज दिया गया।