गया जिले के बेलागंज के सिंघौल मोड़ के पास सोमवार को दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तुरंत बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान खिजरसराय निवासी गुड्डू कुमार और कचनावा गांव के निवासी जयकांत कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने दोनों घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। इधर, पुलिस ने दुर्घटना स्थल से दोनों बाइकों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।