मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

दशरथ नगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, पीड़ित परिवार को दिलाया न्याय और मदद का भरोसा

On: Saturday, November 30, 2024 4:32 PM

रिपोर्ट – गौरव सिंह , अतरी संवाददाता

गया जिले के मोहड़ा प्रखंड स्थित गेहलौर के दशरथ नगर गांव में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को मृतक नरेश मांझी के परिवार से मुलाकात की। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व 50 वर्षीय नरेश मांझी की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई थी, जिससे पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पीड़ित परिवार से मुलाकात और न्याय का आश्वासन

मंत्री जीतनराम मांझी ने मृतक के पुत्र राकेश मांझी से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को फोन पर निर्देश दिया कि मामले की जांच तेजी से पूरी की जाए और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि हत्या के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी।

आर्थिक सहायता और योजनाओं का लाभ

मंत्री ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की और मोहड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार यादव को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20,000 रुपये का चेक मृतक के परिवार को तुरंत उपलब्ध कराया जाए।
साथ ही, उन्होंने परिवार को इंदिरा आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने और दशरथ नगर में पानी की समस्या के समाधान हेतु दो चापाकल लगाने के निर्देश दिए। मृतक के घर के पास भी एक चापाकल लगाने का आदेश दिया गया।

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति

इस मौके पर मोहड़ा बीडीओ मुकेश कुमार यादव, अंचल अधिकारी राकेश रंजन, गया सांसद प्रतिनिधि ई. नंदलाल मांझी, हम पार्टी के प्रदेश महासचिव लवकुश कुमार, गया जिला अध्यक्ष नारायण मांझी, कंचन कुमार मांझी और बलिराम मांझी सहित कई स्थानीय नेता और हम पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |