गया। जिले में चल रहे पैक्स चुनाव के बीच फतेहपुर प्रखंड के चरोखरी और सलैया कलां पंचायत के मतदान केंद्रों पर दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि चरोखरी पंचायत में हुए इस हंगामे के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीडीओ राहुल रंजन, अंचलाधिकारी, और सेक्टर पदाधिकारी चंदन शास्त्री पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।
चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक जारी
घटना के बाद भी प्रशासन की कड़ी निगरानी में अन्य सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया शांति पूर्वक चल रही है। जिले भर में सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। 13 संवेदनशील प्रखंडों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है। मतदान प्रक्रिया शाम तक जारी रहेगी।