मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

युवा संगम फेज -5 के छात्रों के दल का वी. डी.एस. ब्वॉयज हॉस्टल में स्वागत

On: Sunday, November 24, 2024 3:55 PM

टिकारी संवाददाता: युवा संगम फेज -5 के तहत कर्नाटक भ्रमण के लिए चयनित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के प्रांगण में बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे 46 विद्यार्थियों क्रमशः 22 लड़कियों एवं 24 लड़कों ज़ोरदार स्वागत किया गया। जन सम्पर्क पदाधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि युवा संगम कार्यक्रम के सीयूएसबी के नोडल पदाधिकारी एवं डीएसडल्ब्यू  प्रो पवन कुमार मिश्रा के साथ समिति के सदस्यों ने युवाओं के शिष्टमंडल का स्वागत किया | उन्होंने बताया कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत ‘युवा संगम’ फेज -5 कार्यक्रम का संचालन भारत सरकार अंतर्गत आने वाली छः मुख्य मंत्रालय देख रही हैं। इस कार्यक्रम से  कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह  का ध्येय कथन ‘भारत को जानो, भारत को समझो और सच्चे भारतीय नागरिक बनो’ है।

रविवार सुबह वी. डी.एस. ब्वॉयज हॉस्टल में युवाओं के शिष्टमंडल के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, युवा संगम कार्यक्रम समिति के कॉर्डिनेटर डॉ. प्रिय रंजन एवं वार्डन डॉ. किशोर कुमार उपस्थित थे | इस अवसर पर कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने उन्होंने वी. डी.एस. ब्वॉयज हॉस्टल समिति द्वारा अतिथि युवाओं को बेहतर हॉस्पिटालिटी प्रदान करने की प्रशंसा की | युवा संगम कार्यक्रम समिति के कॉर्डिनेटर डॉ. प्रिय रंजन ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किए। इन छात्रों ने बताया के वे सभी बिहार राज्य से संबंध रखते हैं परन्तु शिक्षा भारत देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से ग्रहण कर रहे हैं। वे यहां हॉस्टल और कैम्पस के वातावरण एवं अनुशासन को देख कर बेहद खुश हैं ।

उन्होंने यह भी बताया कि ब्वॉयज हॉस्टल में रहने वाले यहां के छात्रों से एवं वॉर्डनस से उन्हें जो स्नेह और प्यार मिला है वह अतुलनीय है , और यह हमारे पूरे जीवन भर की संपत्ति है जिसे हम हमेशा के लिए संजोकर रखेंगे। इसके साथ साथ इन छात्रों ने हॉस्टल में रहने वाले विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों से इंटरेक्शन भी किया।  अंत में डॉ किशोर कुमार सोढ़ी ने कुलपति महोदय , कुलसचिव महोदय के इस कार्यक्रम को लेकर तत्परता को लेकर प्रशंसा करते हुए, युवा संगम में भाग ले रहे छात्रों का अभिवादन किया |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |